रायसेन, 08 दिसम्बर 2019
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा बच्चों के अधिकारों के उल्लंघन संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए रायसेन तथा विदिशा जिले की संयुक्त बैच सह कैम्प का आयोजन जिला पंचायत परिसर विदिशा में किया गया। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो ने इस बैच सह कैम्प का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आठ सदस्यीय दल द्वारा 05 तथा 06 दिसम्बर को ग्रामों का भ्रमण भी किया गया। इस अवसर पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री बृजेश चौहान तथा श्री निगम, विदिशा कलेक्टर तथा सीईओ जिला पंचायत भी उपस्थित थे।
इस बैच सह कैम्प में जिला मेडीकल बोर्ड रायसेन तथा विदिशा भी शामिल हुए तथा सीडब्ल्यूसी विदिशा की बैच लगाई गई बैच में रायसेन एवं विदिशा के 2376 प्रकरणों की सुनवाई की गई। साथ ही मौके पर 103 दिव्यांग हितग्राहियों के प्रमाण पत्र बनाए गए तथा 250 हितग्राहियों को मेडीकल प्रमाण पत्र जारी किए गए। बैच में बाल श्रम, बाल हिंसा, भिक्षावृत्ति, शिक्षा तथा बचचों से संबंधित मूलभूत समस्याओं का सुनवाई की गई। दिनांक 06 दिसम्बर 2019 को बाल मजदूरी से रेस्क्यू किए गए बच्चों को स्कूल भेजने और बाल मजदूरी से मुक्त रखने के लिए संबंधित परिवारों को श्रम विभाग के माध्यम से पांच-पांच हजार रूपए के चैक प्रदान किए गए।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा विदिशा में बैच सह कैम्प आयोजित रायसेन एवं विदिशा के 2376 प्रकरणों की हुई सुनवाई