रायसेन, 08 दिसम्बर 2019
जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले के जमा, अग्रिम तथा शासकीय योजनाओं के लक्ष्यों को पूर्ण करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
कलेक्टर श्री भार्गव ने विभिन्न स्वरोजगार एवं उद्यमी योजनाओं के ऋण प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण की बैंकवार समीक्षा की। कई बैंकों द्वारा शासकीय योजनाओं के प्रकरणों में स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर कलेक्टर श्री भार्गव ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक, विभागों से प्राप्त ऋण प्रकरण अधिक समय तक लंबित न रखे। उन्होंने कहा कि जो प्रकरण स्वीकृत किए जाने योग्य नहीं हों, बैंक द्वारा उन्हें तुरंत लौटा दिया जाए।
कलेक्टर श्री भार्गव ने बैंक और संबंधित विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर सतत् सम्पर्क बनाए रखने के लिए भी कहा, जिससे कि ऋण प्रकरणों की स्वीकृति में अनावश्यक विलम्ब न हो तथा हितग्राही को समय पर शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने सभी बैंक प्रतिनिधियों को दिसम्बर माह के अंत तक अपने-अपने लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा बैंक स्तर पर लंबित सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई, पीजीआर एवं अन्य शिकायतों की भी समीक्षा की गई। एलडीएम श्री वीवी अययर ने बैठक में जानकारी दी कि सभी बैंकों को स्कूलों में जाकर बच्चों को वित्तीय साक्षरता तथा बैंकिंग कार्यप्रणाली जिसमें खाता खोलने से लेकर खाते के संचालन के संबंध में अवगत कराने के लिए कहा गया है।
बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 50 प्रकरणों में दो करोड़ 80 लाख रूपए का ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके विरूद्ध एक करोड़ 59 लाख रूपए के ऋण प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 11 करोड़ 75 लाख रूपए के ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके विरूद्ध पांच करोड़ 33 लाख रूपए के ऋण प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अवि प्रसाद, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री शिवांग, नाबार्ड के डीडीएम श्री नरेश तिजारे, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री वीके दुबे सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
स्वरोजगार योजनाओं के ऋण प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण में लाए तेजी- कलेक्टर जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित,