रायसेन, 22 नवम्बर 2019
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी 23 नवम्बर को प्रातः 09 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे सांची पहुचेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री सांची में चैत्यगिरी बिहार के 67वें वार्षिक उत्सव एवं गौतम बुद्ध के दो प्रधान शिष्यों अरहत सारिपुत्र और अरहत महामोग्गलान के पवित्र अस्थि अवशेष दर्शन तथा पूजन समारोह में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात वे प्रातः 11.30 बजे सांची से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे,
चैत्यगिरी बिहार सांची के 67वें वार्षिक उत्सव में शामिल होंगे स्कूल शिक्षा मंत्री