रायसेन, 22 नवम्बर 2019
खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर औसत अच्छी गुणवत्ता एफएक्यू धान उपार्जन का कार्य 25 नवम्बर से 20 जनवरी 2020 तक किया जाएगा। जिला स्तरीय उपार्जन समिति द्वारा रायसेन जिले में 11 सहकारी संस्थाएं धान उपार्जन कार्य के लिए निर्धारित की गई हैं। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित उपार्जन स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।
जारी आदेश के तहत रायसेन तहसील की उपार्जन संस्था कृषक सेवा सहकारी समिति पैमत उपार्जन स्थल पैमत, कृषक सेवा संस्था रायसेन उपार्जन स्थल मण्डी रायसेन तथा विपणन सेवा सहकारी समिति सलामतपुर उपार्जन स्थल मंडी प्रांगण सलामतपुर में धान उपार्जन का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार गैरतगंज तहसील के तहत कृषक सेवा सहकारी समिति देहगॉव उपार्जन स्थल उपमण्डी देहगांव तथा सेवा सहकारी समिति मुड़ियाखेड़ा उपार्जन स्थल मंडी प्रांगण गैरतगंज में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य किया जाएगा। बरेली तहसील में कृषक सेवा सहकारी समिति धोखेड़ा उपार्जन स्थल मण्डी प्रांगण बरेली में धान उपार्जन का कार्य किया जाएगा।
इसी प्रकार सिलवानी तहसील के अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सिलवानी उपार्जन स्थल मंडी प्रांगण सिलवानी, सुल्तानपुर के तहत आदिम जाति कृषक सेवा सहकारी समिति चम्पानेर उपार्जन स्थल मण्डी प्रांगण सुल्तानपुर तथा उदयपुरा तहसील के अंतर्गत प्राथमिक सेवा सहकारी समिति बोरास उपार्जन स्थल प्राथमिक सेवा सहकारी समिति बोरास संस्था परिसर में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य किया जाएगा। गौहरगंज तहसील के तहत विपणन सहकारी संस्था मर्यादित औबेदुल्लागंज उपार्जन स्थल मंडी प्रांगण औबेदुल्लागंज तथा बरेली तहसील के तहत सेवा सहकारी समिति बांसपिपरिया समनापुर जागीर उपार्जन स्थल आरजी वेयर हाउस समनापुर जागीर में धान उपार्जन का कार्य किया जाएगा।
कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए आदेश