Raisen news

दो इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश 


थाना घिरोर क्षेत्र के दो मुकदमों में छह साल से गवाही देने नहीं आ रहे पूर्व इंस्पेक्टर रामआश्रय यादव और एसआर गौतम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश स्पेशल जज डकैती रामकिशोर पांडेय ने दिए हैं। आदेश एसपी बांदा और एसएसपी मथुरा को दिए गए हैं। साथ ही गवाही न होने तक दोनों इंस्पेक्टर का वेतन रोकने का भी आदेश दिया है। नियत तिथि पर गवाही न होने पर उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना होने की भी चेतावनी दी गई है। मामले की सुनवाई के लिए 30 नवंबर की तारीख तय की गई है।स्पेशल जज डकैती रामकिशोर पांडेय के न्यायालय में वर्ष 2013 से थाना घिरोर के दो मामले लंबित चल रहे हैं। इनमें एक मुकदमा अपहरण कर हत्या करके शव गायब कर देने और दूसरा मुकदमा जानलेवा हमला करने का है। इन मुकदमों में आरोपी कोर्ट में हाजिर हो रहे हैं। वर्ष 2013 से चल रहे इन मुकदमों को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश उच्च न्यायालय ने दिया है। स्पेशल जज डकैती के कई बार भेजे गए नोटिस और वारंट के बाद भी दोनों इंस्पेक्टर गवाही के लिए न्यायालय में नहीं आ रहे हैं।


Popular posts
पुस्तकें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त- स्कूल शिक्षा मंत्री,
एक साल में 5 लाख से अधिक युवाओं तक पहुँचा नशा मुक्ति अभियान कॉलेजों, स्कूलों और बस्तियों में लगे 5698 नशा मुक्ति कार्यक्रम
उद्यानिकी और खाद्य प्र-संस्करण से सुनिश्चित हुई किसानों और नौजवानों की खुशहाली,
स्वरोजगार योजनाओं के ऋण प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण में लाए तेजी- कलेक्टर जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित,
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा विदिशा में बैच सह कैम्प आयोजित रायसेन एवं विदिशा के 2376 प्रकरणों की हुई सुनवाई