सांची में दो दिवसीय महाबोधि महोत्सव 23 तथा 24 नवम्बर


सांची में दो दिवसीय महाबोधि महोत्सव 23 तथा 24 नवम्बर को

रायसेन 22 नवम्बर 2019 
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल साँची में संस्कृति विभाग द्वारा 23 एवं 24 नवम्बर को दो दिवसीय महाबोधि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का शुभारंभ 23 नवम्बर को शाम 07 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, कृटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव शामिल, भारत में श्रीलंका के उच्चायुक्त श्री आस्टीन फर्नान्डो सहित वियतनाम संघ एवं उपासक मंडल शामिल होंगे।  
महाबोधि महोत्सव के प्रथम दिवस 23 नवम्बर को विश्राम भवन परिसर सांची में शाम 07 बजे ध्रुपद शैली में सुश्री सुरेखा कामले एवं उनके साथियों द्वारा बुद्ध वंदना तथा गीत से महोत्सव की शुरुआत होगी। इसके पश्चात जापान के कलाकार माय मीचिओ यसुदा द्वारा जापन के लोकसंगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही चन्द्रमाधव बारीक के निर्देशन में जातक कथा स्वर्णमृग एकाग्र नाट्य प्रस्तुति एवं किशोर नृत्य निकेतन नागपुर द्वारा नृत्य नाटिका आम्रपाली की प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के दूसरे दिवस 24 नवम्बर को श्रीलंका के लोकनृत्य तथा नृत्यनाटिका यशोधरा भुवनेश्वर से आये अशोक कुमार घोषाल एवं साथी प्रस्तुत करेंगे। इसके पश्चात बोध विचार एकाग्र नाटिका शून्यता का मंचन होगा। 


Popular posts
पुस्तकें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त- स्कूल शिक्षा मंत्री,
एक साल में 5 लाख से अधिक युवाओं तक पहुँचा नशा मुक्ति अभियान कॉलेजों, स्कूलों और बस्तियों में लगे 5698 नशा मुक्ति कार्यक्रम
उद्यानिकी और खाद्य प्र-संस्करण से सुनिश्चित हुई किसानों और नौजवानों की खुशहाली,
स्वरोजगार योजनाओं के ऋण प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण में लाए तेजी- कलेक्टर जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित,
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा विदिशा में बैच सह कैम्प आयोजित रायसेन एवं विदिशा के 2376 प्रकरणों की हुई सुनवाई