वैल्यूएशन / रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की छठी बड़ी एनर्जी कंपनी बनी, मार्केट कैप में बीपी से आगे निकली

  • रिलायंस ने दुनिया की 6 प्रमुख एनर्जी कंपनियों के एलीट क्लब में जगह बनाई

  • रिलायंस का मार्केट कैप 138 अरब डॉलर, ब्रिटिश कंपनी बीपी का 132 अरब डॉलर


 

मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) एनर्जी सेक्टर में दुनिया की प्रमुख कंपनियों के एलीट क्लब में शामिल हो गई है। आरआईएल अब दुनिया की छठी बड़ी लिस्टेड तेल कंपनी है। रिलायंस ने मार्केट कैप में मंगलवार को ब्रिटिश कंपनी बीपी को पीछे छोड़ दिया। रिलायंस का मौजूदा मार्केट कैप 138 अरब डॉलर (9.90 लाख करोड़ रुपए) है। बीपी का 132 अरब डॉलर है। पहले नंबर पर अमेरिका की एक्सॉन मोबिल है। उसका मार्केट कैप 290 अरब डॉलर है।


रिलायंस का शेयर इस साल 40% चढ़ा


आरआईएल के शेयर में तेजी आने से कंपनी का वैल्यूएशन बढ़ रहा है। शेयर मंगलवार को 3.5% बढ़त के साथ बंद हुआ था। बुधवार को भी 4% तेजी आई। सेंसेक्स के मुकाबले आरआईएल का शेयर इस साल 3 गुना ज्यादा बढ़ा है। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अगस्त में कहा था कि 18 महीने में कंपनी को कर्ज मुक्त बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने सऊदी अरामको के रिलायंस में निवेश की जानकारी भी दी थी। तब से रिलायंस का शेयर तेजी से बढ़ रहा है। इस साल 40% चढ़ चुका है।


आरआईएल के शेयर में तेजी आने से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ भी बढ़ रही है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक उनकी मौजूदा नेटवर्थ 58 अरब डॉलर (4.15 लाख करोड़ रुपए) है। वे एशिया में सबसे अमीर हैं। आरआईएल के शेयर में मंगलवार की तेजी से उन्हें 1.93 अरब डॉलर का फायदा हुआ।


Popular posts
पुस्तकें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त- स्कूल शिक्षा मंत्री,
एक साल में 5 लाख से अधिक युवाओं तक पहुँचा नशा मुक्ति अभियान कॉलेजों, स्कूलों और बस्तियों में लगे 5698 नशा मुक्ति कार्यक्रम
उद्यानिकी और खाद्य प्र-संस्करण से सुनिश्चित हुई किसानों और नौजवानों की खुशहाली,
स्वरोजगार योजनाओं के ऋण प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण में लाए तेजी- कलेक्टर जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित,
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा विदिशा में बैच सह कैम्प आयोजित रायसेन एवं विदिशा के 2376 प्रकरणों की हुई सुनवाई